Oppo Find N5 फोन की इमेज फिर लीक, डिस्प्ले और कैमरा का डिजाइन आया नजर!

Oppo Find N5 की ताजा इमेज लीक हो गई हैं। लीक हुई इमेज में फोन के डिस्प्ले और कैमरा मॉड्यूल को देखा जा सकता है। फोन फोल्डेड स्थिति में 9.2mm का बताया गया है। कंपनी के अनुसार यह दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन होगा। कंपनी ने कैमरा बम्प को काफी घटा दिया है। फोन में अलर्ट स्लाइडर है जो लेफ्ट स्पाइन पर है। राइट में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं।