Oppo Find N5 से खींच पाएंगे पानी के अंदर फोटोज, होगा सबसे पतला फोल्‍डफोन!

Oppo का नया फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन ‘Oppo Find N5’ चीन में अगले महीने लॉन्‍च होने जा रहा है। कहा जाता है कि नए फोन में Find N3 के मुकाबले ढेरों अपग्रेड्स दिए जाएंगे। अब ओपो की फाइंड सीरीज के प्रोडक्‍ट मैनेजर झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने नई जानकारियां शेयर की हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर उन्‍होंने बताया है कि ‘Oppo Find N5’ मजबूती के मामले में बेजोड़ होने वाला है।