Oppo के एग्जीक्यूटिव ने चीनी बाजार में 24 अक्टूबर को Oppo Find X8 सीरीज के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के बारे में खुलासा किया है। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर लियू जुओहू (पीट लाउ) ने वीबो पर Find X8 Pro के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आगामी फोन में कैमरा चालू करने के लिए क्विक लॉन्च बटन मिलेगा। यह बटन फोन के दाईं ओर कॉर्नर पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि क्विक लॉन्च बटन एक कैपेसिटिव बटन है जिसमें एक लीनियर वाइब्रेशन मोटर होती है।
Oppo के एग्जीक्यूटिव ने चीनी बाजार में 24 अक्टूबर को Oppo Find X8 सीरीज के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के बारे में खुलासा किया है। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर लियू जुओहू (पीट लाउ) ने वीबो पर Find X8 Pro के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आगामी फोन में कैमरा चालू करने के लिए क्विक लॉन्च बटन मिलेगा। यह बटन फोन के दाईं ओर कॉर्नर पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि क्विक लॉन्च बटन एक कैपेसिटिव बटन है जिसमें एक लीनियर वाइब्रेशन मोटर होती है।
More Stories
AI से बने कंटेंट की चुटकी में होगी पहचान! Google लाई SynthID Detector AI टूल, ऐसे करता है काम
रेट्रो लुक और डिजिटल फीचर्स के साथ Fujifilm X half कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा हुआ पेश
OnePlus Ace 5 Ultra, Ace 5 Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होंगे लैस