Oppo Find X9 Ultra में होगा धांसू 200 मेगापिक्सल 10X जूम कैमरा! लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

Oppo Find X9 Ultra लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। Oppo Find X9 Ultra का कैमरा अभी से चर्चा में है। फोन में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा जो कि Oppo Find X8 Ultra में 50MP का लेंस था। हालांकि फोन का दूसरा टेलीफोटो कैमरा रिजॉल्यूशन के मामले में पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है। नया 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 10X जूम रेंज के साथ आ सकता है।