Oppo K12s होगा 22 अप्रैल को लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा

Oppo चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K12s पेश करने वाला है। Oppo K12s हाल ही में चीन के 3C और TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए PLD110 Oppo फोन जैसा लग रहा है। इन सर्टिफिकेशन से पता चला है कि K12s में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।