Oppo Reno 13 भी लेगा पानी के अंदर तस्‍वीरें, 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्चिंग

Oppo Reno 13 को इस महीने लॉन्‍च किया जा सकता है। एक जाने-माने टिप्‍सटर ने लीक्‍स में बताया है कि चीन में Reno 13 की अनुमानित लॉन्‍च डेट 25 नवंबर है। कंपनी ने पिछले महीने Oppo Find X8 और Find X8 Pro को अनवील किया था और बारी रेनो सीरीज की है, जिसका फोकस कैमरों पर होता है। Reno 13 सीरीज में अंटरवॉटर फोटोग्राफी की खूबियां होंगी। यानी यह फोन पानी के अंदर भी तस्‍वीरें ले पाएगा।

Related Post