Oppo Reno 14, Reno 14 Pro के डिजाइन, स्टोरेज का हुआ खुलासा, 15 मई को देगा दस्तक

Oppo Reno 14 सीरीज चीनी बाजार में 15 मई को पेश होने वाली है। Oppo Reno 14 काले, हरे और सफेद रंग में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर Reno 14 Pro काले, बैंगनी और सफेद जैसे रंग में मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Reno 14 में 6.59 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो कि ज्यादा कॉम्पैक्ट मॉडल होने की संभावना है। वहीं Reno 14 Pro में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले हो सकती है।