ओटीटी पर इस सप्ताह (September 9 – September 15) कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। थ्रिलर देखने वालों के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘सेक्टर-36’ आ रही है, जिसमें नोएडा (2006) के सीरियल किलिंग केस को दिखाया गया है। Zee5 पर ‘बर्लिन’ रिलीज हो रही है। इसके अलावा आप SonyLiv पर ‘बेंच लाइफ’ को स्ट्रीम कर पाएंगे, जिसमें कॉरपोरेट एम्प्लॉइज की कहानी होगी। इसके अलावा, जियो सिनेमा पर खलबली रिकॉर्ड्स को स्ट्रीम किया जा सकता है।
ओटीटी पर इस सप्ताह (September 9 – September 15) कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। थ्रिलर देखने वालों के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘सेक्टर-36’ आ रही है, जिसमें नोएडा (2006) के सीरियल किलिंग केस को दिखाया गया है। Zee5 पर ‘बर्लिन’ रिलीज हो रही है। इसके अलावा आप SonyLiv पर ‘बेंच लाइफ’ को स्ट्रीम कर पाएंगे, जिसमें कॉरपोरेट एम्प्लॉइज की कहानी होगी। इसके अलावा, जियो सिनेमा पर खलबली रिकॉर्ड्स को स्ट्रीम किया जा सकता है।
More Stories
एयरटेल के पोस्टपेड और Wi-Fi यूजर्स को मिलेगा Apple TV+, म्यूजिक सर्विसेज का एक्सेस
आनंद महिंद्रा ने दिखाया 1991 से अब तक मोबाइल का सफर, लेकिन भविष्य की तकनीक पर जताई शंका
Xiaomi ने लॉन्च की स्मार्ट कॉफी मशीन, चुटकी में बनाती है मनचाही कॉफी! जानें कीमत