OTT Release This Week: OTT पर हॉरर, ड्रामा, कॉमेडी का डोज! देखें Truth or Trouble, Hunt समेत ये फिल्में

मई का एक और वीकेंड आ पहुंचा है। इस हफ्ते अगर आप ओटीटी पर कुछ रोचक सीरीज और फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। ओटीटी पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में आ रही हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंज करने का दावा करती हैं। इनमें कई जॉनर की फिल्में जैसे Truth or Trouble, Hunt, Heartbeat Season 2 आदि शामिल हैं।