Oukitel WP300: 16000mAh बैटरी वाले इस फोन में फिट हो जाते हैं ईयरबड्स और टॉर्च, जानें कीमत

Oukitel अपने रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ अलग किया है। कंपनी का कहना है कि उसका नया Oukitel WP300 फोन सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक तरह से गैजेट्स का छोटा सा स्टेशन है, जिसके चलते कंपनी ने इसे ‘दुनिया का पहला इंडस्ट्रियल-ग्रेड मॉड्यूलर स्मार्ट रगेड फोन’ बताया है। Oukitel WP300 की शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) रखी गई है, लेकिन ये कीमत लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत है।