May 22, 2025

विविध

Ather Energy ने सितंबर में लगभग 12,828 यूनिट्स बेची थी। इस मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 14.3 प्रतिशत हो गया है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में तेजी रही है। Ather की सेल्स में नए Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के कुल डिस्पैच में इसका योगदान लगभग 70 प्रतिशत का था। इसका मुकाबला Ola Electric की S1 रेंज और TVS Motor के iQube से है।

यह पिछले वर्ष पेश की गई Mate 60 सीरीज की जगह लेगी। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन और बैटरी के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस सीरीज में Huawei Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS Ultimate Design शामिल हो सकते हैं। हाल ही में Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था।

सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की सेल्स अनुमान से बेहतर रही है। पिछली तिमाही में एपल की सेल्स लगभग 94.9 अरब डॉलर की रही। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कुक ने बताया कि सितंबर तिमाही ने एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में कंपनी चार नए स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है।

इंडोनेशिया में उन स्‍मार्टफोन्‍स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो गूगल की पैरंट कंपनी अल्‍फाबेट ने बनाए हैं। कुछ दिनों पहले ही इस देश ने iPhone 16 की सेल पर भी बैन लगाया था। दरअसल, इंडोनेश‍िया में ऐसे नियम हैं, जिनके तहत देश में स्‍मार्टफोन बेचने वाली कंपनी को कम से कम 40 फीसदी पुर्जे स्‍थानीय स्‍तर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने होते हैं। गूगल ने नियम का पालन नहीं किया।

vivo T3 Lite 5G एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसे आप इस दिवाली खरीद सकते हैं। इस फोन को आप लगभग 10 हजार रुपये के आसपास कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। लगभग 10 हजार रुपये की कीमत में 5G फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। vivo T3 Lite 5G को Flipkart पर 11,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम वेरिएंट की है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है।

यह कंपनी की होलसेल्स है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, पिछले महीने कंपनी की रिटेल सेल्स 41,605 यूनिट्स की रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने लगभग 30 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। अक्टूबर में कंपनी ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर रजिस्ट्रेशंस में 74 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, सितंबर की तुलना में इसकी सेल्स 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है।

प्रमुख स्‍मार्टफोन कंपनियां चीन में अपने फ्लैगशिप लॉन्‍च कर रही हैं। आईकू ने iQOO 13 और वनप्‍लस ने OnePlus 13 स्‍मार्टफोन को पेश किया है। दोनों में ही अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट लगाया गया है। जल्‍द ये स्‍मार्टफोन्‍स ग्‍लोबल मार्केट में भी आएंगे। आईकू13 पहले आएगा और भारत में भी इसकी शुरुआत हो रही है।

यह 1.47 इंच रेक्टैंगुलर स्क्रीन 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 18 दिन तक चल सकती है। इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल और स्लीप साइकल ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट बैंड में लगभग 50 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड हैं। यह Xiaomi के HyperOS पर चलता है।

सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्‍सी ‘एस’ सीरीज अपने फीचर्स से लोगों को लुभाती है। हालांकि यह बाकी मॉडलों से थोड़ी बल्‍की यानी हैवी होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 सीरीज के लॉन्‍च करके सैमसंग इस सिलसिले को तोड़ना चाहती है। वह S25 सीरीज में एक स्लिम यानी पतला वेरिएंट लॉन्‍च कर सकती है। यह लॉन्‍च अगले साल की शुरुआत में होने की उम्‍मीद है। गौरतलब है कि iPhone 17 सीरीज में ऐपल भी एक स्लिम वेरिएंट पेश कर सकता है।

इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला रैंक बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, देश में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.