Tata Group और Bharti Group अपने सैटेलाइट TV बिजनेस का जल्द मर्जर कर सकते हैं। इससे लगभग 1.6 अरब डॉलर की संयुक्त कंपनी बनेगी। पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल स्ट्रीमिंग का बिजनेस तेजी से बढ़ा है। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी को Bharti Airtel ऑपरेट कर सकती है। इसमें भारती एयरटेल की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होने की संभावना है।
विविध
कंपनी ने इंडोनेशिया में एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने का वादा किया है। यह इनवेस्टमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में किया जा सकता है। इस सप्ताह इंडोनेशिया की सरकार और एपल के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। कंपनी को जल्द ही आईफोन 16 की बिक्री के लिए परमिट जारी हो सकता है।
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ह्यूमनॉइड रोबोट को भीड़ पर हमला करते दिखाया गया है। हालांकि, इसकी वैधता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और साथ ही इस यह शंका भी पैदा हो रही है कि कि रोबोट असल में अटैक कर रहा है या माममा कुछ और है। वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जहां एक इवेंट के दौरान एक ह्यूमनॉइड अचानक भीड़ पर हमला कर देता है। पहली झलक में देखने से लगता है कि रोबोट का सही में आक्रामक व्यवहार है। हालांकि, यहां कुछ अन्य एंगल पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
मंगलवार, 25 फरवरी को Poco ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर Poco M7 5G के भारत में 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे (IST) लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर पोस्टर से पता चलता है कि हैंडसेट में सर्कुलर शेप रियर कैमरा आइलैंड मिलेगा। इसे लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। ऐसी संभावना है कि कंपनी फोन को कुछ अन्य रंगों में भी पेश करे। पोस्टर यह भी पुष्टि करता है कि Poco M7 5G की भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार Muhammad Yunus ने मस्क को स्टारलिंक की सर्विस शुरू करने का निमंत्रण दिया है। हाल ही में मस्क को लिए एक पत्र में युनुस ने कहा है कि मस्क के बांग्लादेश के दौरे से उन्हें उन युवाओं से मिलने का मौका मिलेगा जो इस प्रमुख टेक्नोलॉजी के मुख्य लाभार्थियों में शामिल होंगे।
X (पूर्व में ट्विटर) पर खबर शेयर करते हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा, “सरकारी-अकादमिक सहयोग भविष्य के परिवहन में नवाचार को बढ़ावा दे रहा है।” उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इस ट्यूब को दिखाया गया है, जिसके फाइनल और बड़े रूप में भविष्य में हाइपरलूप व्हीकल दौड़ेगा। जैसा कि हमने बताया कि इसकी मदद से 350 किमी की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी, जिसका मतलब है कि एक बार यह वास्तविकता बन जाए तो आप आधे घंटे से भी कम समय में दिल्ली से जयपुर, लगभग 300 किमी की यात्रा कर सकते हैं।
SPHEREx कहे जाने वाले इस टेलीस्कोप का साइज छोटा है लेकिन यह अपने लगभग दो वर्ष के मिशन में बड़ी मात्रा में जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह एक इंफ्रारेड टेलीस्कोप है जिसका डिजाइन स्पेक्ट्रोस्कोपिक इमेजेज लेने के लिए बनाया गया है। स्पेक्ट्रोस्कोपिक इमेजेज एक सोर्स से लाइट की अलग वेवलेंथ को मापती हैं। इससे ब्रह्मांड और तारा समूह की ग्रोथ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
Realme ने बाजार में Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme Neo 7 SE के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1799 yuan (लगभग 21,625 रुपये) है। Realme Neo 7 SE में 450 PPI के साथ 6.78 इंच की 1.5K फ्लैट गेमिंग डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट है। फोन माली-G720 GPU के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट से लैस है।
Google के मुताबिक, SMS कोड्स कई सिक्योरिटी चुनौतियों के साथ आते हैं। कंपनी के प्रवक्ता Ross Richendrfer और उनकी सहयोगी Kimberly Samra ने पब्लिकेशन को बताया कि SMS कोड्स को आसानी से फिश किया जा सकता है, यूजर्स हमेशा उस डिवाइस तक एक्सेस नहीं रखते जिस पर कोड भेजा गया हो और इनकी सिक्योरिटी मोबाइल कैरियर्स की प्रैक्टिसेस पर निर्भर करती है। Richendrfer ने कहा, “अगर कोई फ्रॉडस्टर आसानी से किसी के फोन नंबर पर कंट्रोल पा सकता है, तो SMS की सिक्योरिटी वैल्यू खत्म हो जाती है।”
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस 7.50 प्रतिशत से अधिक टूटा है। पिछले एक दिन में इस मार्केट में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज पर Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 88,260 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 9.70 प्रतिशत से अधिक का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,410 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।