Paytm CEO विजय शेखर शर्मा को नहीं पसंद आ रहा iPhone 16 का कैमरा, अब लेना चाहते हैं ये फोन! जानें

Paytm सीईओ विजय शेखर शर्मा ने X पर iPhone 16 की कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया। शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “मैं हैरान हूं कि कैसे iPhone ने 16 में अपने कैमरे सॉफ्टवेयर/ऐप को इतनी बुरी तरह से खराब कर दिया। यह इतना ज्यादा खराब है कि मैं अब एक Pixel के बारे में सोच रहा हूं। क्या कोई और भी इसी तरह की दिक्कत का सामना कर रहा है?”