Paytm ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो प्राइवेसी से जुड़ा है। इस नए ‘Hide Payment’ फीचर की मदद से अब यूजर किसी भी ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से हटा सकते हैं या कहें तो छुपा सकते हैं। यानी अगर आपने कोई ऐसा पेमेंट किया है जिसे आप नहीं चाहते कि कोई और देखे, जैसे कोई पर्सनल गिफ्ट, सरप्राइज खर्च या सेंसिटिव पेमेंट, तो अब आप उसे अपनी हिस्ट्री से गायब कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन गायब तो रहेगा लेकिन पूरी तरह डिलीट नहीं होगा, बल्कि एक सेफ सेक्शन में सेव रहेगा जिसे सिर्फ यूजर ही एक्सेस कर सकेगा।
- Editor in विविध
Paytm 'Hide Payment' Feature: अब हाइड करें अपने प्राइवेट ट्रांजेक्शन, ऐसे काम करता है नया फीचर
Leave a Comment
Related Post