Phone Holding Style Personality Traits | Phone Pakadne Ka Style : विशेषज्ञ कहते हैं कि कोई व्यक्ति किस तरह से फोन का इस्तेमाल करता है, इससे आपकी पर्सनालिटी के कई राज खुलते हैं.
Phone Holding Style Personality Traits: मनोविज्ञान (Phycology) कहता है कि किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में जानना हो तो उसकी शारीरिक गतिविधियों पर गौर करें. वो कैसे बातचीत करता है, सामने वाले की कितनी बात सुनता है, कैसे रिएक्ट करता है, उसे गुस्सा कितना आता है आदि. इसके अलावा उसके उठने, बैठने के तरीके से भी पर्सनालिटी (Personality Traits) के बारे में बताया जाता है. पर शायद ही आप जानते होंगे कि किसी व्यक्ति के फोन पकड़ने (Phone Pakdne ka tareeka) और उसे इस्तेमाल करने के तरीके से भी उसके व्यक्तित्व के बारे (Personality Traits) में बताया जा सकता है. यानी मोबाइल पकड़ने के ढंग से उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. कैसे, इस लेख में विस्तार से जानें.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ा :पिछले कुछ सालों में देश भर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. हर उम्र के व्यक्ति के हाथों में मोबाइल फोन दिख जाएगा. लोग पूरे दिन मोबाइल फोन की स्क्रीन से चिपके रहते हैं. लेकिन एक बात जो आपने भी नोटिस की होगी, वो ये है कि हर किसी का मोबाइल फोन यूज करने का तरीका बिल्कुल अलग है. कोई एक हाथ से स्क्रीन स्क्रॉल करता दिखेगा तो कोई दोनों हाथों से. कोई झुक कर फोन देखना पसंद करता है तो कोई फेस के सामने लाकर. हर किसी का तरीका अलग है क्योंकि सबकी पर्सनालिटी अलग है.
फोन यूज करने से पर्सनालिटी का पता चलता है (Your phone usage reveals your personality)
विशेषज्ञ कहते हैं कि कोई व्यक्ति किस तरह से फोन का इस्तेमाल करता है, इससे आपकी पर्सनालिटी के कई राज खुलते हैं-
एक हाथ से फोन पकड़ना, अंगूठे से स्क्रॉल करना :
अगर कोई एक हाथ से मोबाइल पकड़ता है और अंगूठे के इस्तेमाल से फोन चलाता है तो पता चलता है कि यह व्यक्ति बहुत मस्तमौला है, खुशमिजाज है और दूसरों की परवाह नहीं करता. ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. कोई भी फैसला सोच-समझ कर लेते हैं. अगर इनके जीवन में कठिन परिस्थितियां आ जाती हैं तो हिम्मत से काम लेते हैं, घबराते नहीं हैं. ऐसे लोग दूसरों के प्रति सम्मान रखते हैं. जीवन में संतुष्ट होते हैं. अक्सर समाज में ऐसे लोगों का खूब मान-सम्मान होता है.
एक हाथ से फोन पकड़ना पर दूसरे हाथ से स्क्रॉल करना :
ऐसे भी लोग आपको दिख जाएंगे जो एक हाथ से फोन पकड़ते हैं पर दूसरे हाथ से स्क्रॉल करते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं. वे हर काम को परखकर करने में विश्वास रखते हैं. हमेशा सावधान रहते हैं. लोगों को पहचानने की कला रखते हैं. नजर के पारखी होते हैं.
दोनों हाथों से फोन पकड़ना :
Photo Credit: AI Generated Image
कुछ लोग दोनों हाथों से फोन पकड़ते हैं. ये लोग व्यवहारिक होते हैं. दूसरों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं. दूसरों का दुख देखकर दुखी हो जाते हैं. ये लोग जल्दी से दूसरों पर भरोसा कर लेते हैं. ऐसे लोग मेहनती होते हैं और मेहनत के दम पर ही सफलता हासिल करना चाहते हैं. चुनौतियां इन्हें पसंद होती हैं. काफी उत्साहित रहते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
CM नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में जरूर आना चाहिए: पप्पू यादव
मुंबई के दीपक गुप्ता की अनोखी कहानी, Louis Vuitton मॉडल बनने का सपना हुआ सच
दीपिका कक्कड़ ने बताई सेलेब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने की असली वजह, बोलीं- प्रोडक्शन टीम ने मुझे…