Sony ने भारत में PlayStation 5 कंसोल्स पर ‘Summer Sale’ की घोषणा की है। यह ऑफर PS5 के चुनिंदा Slim मॉडल्स पर लागू होगा, जिन पर सीमित समय के लिए 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्कउंट दिया जा रहा है। फिजिकल एडिशन, जिसमें Blu-Ray डिस्क ड्राइव आता है, अब 49,990 रुपये (मूल कीमत 54,990 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, डिजिटल एडिशन 44,990 रुपये से घटकर 39,990 रुपये में मिल रहा है। दोनों ही वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है।