POCO के दो ‘सस्‍ते’ स्‍मार्टफोन 17 दिसंबर को होंगे लॉन्‍च! C और M सीरीज में मचेगा ‘धमाल’

शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) इस महीने नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च कर सकता है। पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए नए प्रोडक्‍ट लॉन्च की जानकारी दी है। टीजर में ‘डबल द मैडनेस’ और ‘#डबलदमिस्ट्री’ जैसी टैगलाइनों का इस्‍तेमाल हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी दो नए फोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को पेश कर सकती है।