Poco ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया C75, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

यह अगस्त में लॉन्च किए Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G8 Ultra दिया गया है। Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के C75 में 8 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन के 6GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 109 डॉलर (लगभग 9,170 रुपये) और 8 GB + 256 GB का 129 डॉलर (लगभग 10,900 रुपये) का है।

Related Post