Poco C71 Launched in India: Rs 6,499 रुपये में 120Hz डिल्प्ले, 6GB रैम और बहुत कुछ, जानें कब होगी सेल

Poco C71 को शुक्रवार को भारत में एक बजट पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया। कम कीमत में स्मार्टफोन कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स लेकर आने का दावा करता है। इसमें बड़ा 6.88-इंच डिस्प्ले मिलता है और स्मार्टफोन ट्रिपल TUV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन हासिल करने का भी दावा करता है। भारत में Poco C71 की कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें इसका बेस 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन मिलता है। इसका एक 6GB + 128GB वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। हैंडसेट को डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा सकता है।