Poco F7 में सीरीज के अन्य फोन की तरह स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है। टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X पर दावा किया कि Poco F7 इस साल मई या जून में भारत में पेश हो सकता है। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट पर काम करेगा। Poco F7 के Redmi Turbo 4 Pro के इंटरनेशनल वर्जन के तौर पर आने की भी अफवाह है।
- Editor in विविध
Poco F7 भारत में कब होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर
Leave a Comment
Related Post