पोको ने भारत में Poco X7 सीरीज को पेश किया है। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी अब F7 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। अगले कुछ हफ्तों में इसे लाया जा सकता है। F सीरीज फ्लैगशिप होती है, जिसे X सीरीज के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से पैक किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पहली बार इस लाइनअप में एक ‘Ultra’ मॉडल लाया जा सकता है। टॉप वेरिएंट के अलावा कंपनी बेस और ‘प्रो’ वेरिएंट लाएगी।