Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। Poco M7 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर है। यह कैमरा सेगमेंट के सबसे बड़े f/1.5 अपर्चर से लैस है, जो लो लाइट में फोटोग्राफी को बेहतर करता है। Poco C75 5G दमदार परफॉर्मेंस के साथ Snapdragon 4s Gen 2 4nm प्रोसेसर से लैस है। C75 5G में 4GB वर्चुअल एक्सपेंशन समेत 8GB तक रैम का सपोर्ट करता है।