शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (POCO) की POCO X7 सीरीज दुनियाभर में 9 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। दो नए स्मार्टफोन्स, POCO X7 और POCO X7 Pro से पर्दा हटाया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो ब्रैंड इन दो डिवाइसेज के अलावा और एक सरप्राइज देने के मूड में है। वह X7 Pro का आयरनमैन एडिशन लॉन्च करेगा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। तमाम स्मार्टफोन्स कंपनियां ऐसे कोलैबरेशन करती आई हैं।
POCO X7 Pro का आयरनमैन एडिशन भी आएगा, इस तारीख को होगा लॉन्च
Leave a Comment
Related Post