Portronics लाई पॉकेट साइज ब्लूटूथ स्पीकर, फोन स्टैंड की तरह करें इस्तेमाल, कीमत 1049 रुपये!

Portronics ने एक पॉकेट साइज का ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है जो कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर का नाम Portronics Nadya है जो कि एक कॉम्पेक्ट ऑडियो डिवाइस है। इसमें एक मेग्नेट भी लगा है जिससे यह स्मार्टफोन के साथ अटैच हो जाता है। इसके अलावा इसमें RGB लाइटिंग भी दी गई है। यह फोन के लिए स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।