Portronics Vayu 5.0 पोर्टेबल टायर इनफ्लेटर भारत में Rs. 2,349 में लॉन्च, 1500mAh बैटरी से लैस, जानें फीचर्स

Portronics ने अपना नया टायर इनफ्लेटर Portronics Vayu 5.0 लॉन्च किया है। इसमें 23 लीटर प्रति मिनट एयरफ्लो देने की क्षमता है। यह 150psi का अधिकतम प्रेशर दे सकता है। इसे कार, मोटरसाइकिल और बाइसाइकिल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि परंपरागत इनफ्लेटर की तुलना में यह दोगुनी स्पीड से टायर में हवा भर सकता है। इसकी कीमत Rs. 2,349 है।