July 6, 2024
Bank Protest

Bank protest

बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर निजीकरण का किया विरोध

केंद्रीय बजट में प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण का मुखर विरोध शुरू हो चुका है। बैंक संगठनों के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने गुरुवार को धरना दिया।
  • केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण का शुरू हुआ विरोध
  • बैंक आफ इंडिया के कर्मियों ने विरोध में किया धरना प्रदर्शन
  • बड़ी हड़हाल की बैंककर्मियों ने दी चेतावनी

केंद्रीय बजट में प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण का मुखर विरोध शुरू हो चुका है। बैंक संगठनों के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने गुरुवार को धरना दिया।
बनारस में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा अपने बजट में दो सरकारी बैंकों को निजी हाथ मे सौपने की घोषणा की है, इसका वे सब पुरज़ोर विरोध करते है। सरकार का यह कदम बैंक ही नही अपितु जन एवं राष्ट्र विरोधी है। सरकार का यह निर्णय हम सभी के अस्तित्व पर सीधा हमला है।

वाराणसी में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दो बैंको को निजीकरण का पुरजोर विरोध और भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार के इस जनविरोधी नीति को किसी हाल में बैंकों के ऊपर नही लागू होने दिया जायेगा। इसके लिए आगे वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना में मुख्य रूप से पवन गुप्ता, आशुतोष शर्मा, प्रेम प्रकाश, पूजा यादव , मोनिका, रचना, तरु सिंह, नेहा, मिहित, अमित, विकाश सहित बहुत संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.