Pushpa 2: The Rule की एडवांस बुकिंग ट्रेड पंडितों को चौंका रही है। अब तक बिके गए टिकटों की संख्या कह रही है कि फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज दर्शकों में है। अबतक फिल्म के 353908 टिकट बिक चुके हैं। भारत में फिल्म एडवांस बुकिंग के माध्यम से अब तक 10.6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।