Qubo Q600 और Q1000 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। कंपनी का कहना है कि नए प्यूरीफायर विला और बड़े अपार्टमेंट जैसी जगहों के लिए डिजाइन किए गए हैं। Qubo Q600 की भारत में कीमत 13,990 रुपये है, जबकि Q1000 को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों एयर प्यूरीफायर Qubo की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Blinkit और Zepto पर उपलब्ध हैं।
Qubo ने लॉन्च किए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और HEPA फिल्टर वाले 2 एयर प्यूरीफायर, जानें कीमत और फीचर्स
Leave a Comment
Related Post