Ray-Ban Meta Smart Glasses भारत में लॉन्च, चश्मे से कर पाएंगे मोबाइल और कैमरे के काम

Ray-Ban Meta Smart Glasses भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए गए हैं। Ray-Ban Meta Smart Glasses की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है जो कि 35,700 रुपये तक जाती है। Ray-Ban Meta Smart Glasses में तुरंत जानकारी पाने के लिए म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल करने और फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा शामिल है। ग्लासेज में ऑडियो प्लेबैक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और कॉल और वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन हैं।