IPL 2025 सीजन का आज 24वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)। RCB इस बार कुछ नए बदलावों के साथ मैदान में उतर रही है और टीम की कप्तानी इस सीजन में राजत पाटीदार के हाथ में है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के पास है, क्योंकि नियमित कप्तान ऋषभ पंत अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। दोनों टीमें टॉप 3 में शामिल हैं।