Realme अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करेगी 14T, डुअल रियर कैमरा यूनिट

इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और भारत में Realme के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी। इसे Silken Green, Satin Ink और Violet Grace कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कुछ उठा हुआ रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल पैनल के ऊपर दाएं कोने पर दिया गया है। इसमें दो कैमरा और एक रिंग जैसी LED फ्लैश यूनिट है।