May 6, 2025

Realme का तहलका! 10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग वाला Realme GT कॉन्सेप्ट फोन दिखाया

Realme ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे देखकर अब मोबाइल बैटरी की परिभाषा ही बदलती नजर आ रही है। कंपनी ने Realme GT कॉन्सेप्ट फोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो कि आमतौर पर पावर बैंक या कुछ टैबलेट्स में देखने को मिलती है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm है और इसका वजन भी 200 ग्राम से कम रखा गया है। Realme के मुताबिक, यह बैटरी 10% सिलिकॉन कंटेंट वाले एनोड से बनी है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक है।

Realme ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे देखकर अब मोबाइल बैटरी की परिभाषा ही बदलती नजर आ रही है। कंपनी ने Realme GT कॉन्सेप्ट फोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो कि आमतौर पर पावर बैंक या कुछ टैबलेट्स में देखने को मिलती है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm है और इसका वजन भी 200 ग्राम से कम रखा गया है। Realme के मुताबिक, यह बैटरी 10% सिलिकॉन कंटेंट वाले एनोड से बनी है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.