Realme के GT 7 में होगा MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 27 मई को लॉन्च

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400e दिया जाएगा। यह प्रोसेसर X4 प्राइम कोर का इस्तेमाल करता है और ऐसा दावा किया जाता है कि यह Snapdragon 8 Gen 3 के समान प्रोसेस नोड पर बनाया गया है। Realme ने बताया है कि GT 7 में अलग GT Boost मोड और छह घंटे तक के गेमप्ले के लिए स्थिर 120 FPS BGMI होगा।