Realme Buds Air 7 Pro 27 मई 2025 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश होगा। Realme इन ईयरबड्स को पेरिस, फ्रांस में होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगा। टीजर इमेज पोस्टर से पता चला है कि Realme Buds Air 7 Pro कई कलर ऑप्शन जैसे कि लाल, हरा, सफेद और ग्रे वेरिएंट में आएगा। Buds Air 7 Pro में 11mm बास ड्राइवर और 6mm माइक्रो प्लानर ट्वीटर शामिल हैं।
- Editor in विविध
Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च तारीख का खुलासा, 48 घंटे चलेगी बैटरी!
Leave a Comment
Related Post