Realme के एक स्मार्टफोन को RMX3941 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर लिस्टेड देखा गया है। माईस्मार्टप्राइस के मुताबिक, यह Realme C75 4G है, जिसे इससे पहले NBTC सर्टिफिकेशन पर भी समान मॉडल नंबर के साथ देखा जा चुका है। गीकबेंच पर कथित C75 को 8GB रैम और Android 14 के साथ टेस्ट किया गया था। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 403 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,382 अंक हासिल हुए थे।