Realme GT 7 फोन 24GB रैम, 6310mAh बैटरी के साथ आया नजर! जानें डिटेल

Realme GT 7 कंपनी का अपकमिंग फोन हो सकता है जिसे कथित तौर पर TENAA लिस्टिंग में देखा गया है। लिस्टिंग इसके मॉनिकर की पुष्टि नहीं करती है। फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। रियर में यह फोन 50MP + 8MP डुअल कैमरा से लैस हो सकता है। फोन में 6310mAh की बैटरी आ सकती है।