Realme Neo 7 के सभी फीचर्स का खुलासा, स्‍मार्टफोन का डिजाइन भी दिखा

Realme Neo 7 को चीन में 11 दिसंबर को पेश किया जाएगा। लोगों का उत्‍साह बढ़ाने के लिए बीच-बीच में फोन के अहम स्‍पेसिफ‍िकेशंस से पर्दा हटाया जा रहा है। अबतक ड्यूरेबिलिटी, बैटरी साइज आदि के बारे में पता चला है। नया डेवलपमेंट यह है कि फोन के डिटेल्‍ड स्‍पेसिफ‍िकेशंस TENAA सर्टिफ‍िकेशन पर सामने आए हैं। इससे फोन के डिजाइन के अलावा इसकी खूबियों का भी पता चलता है।