Realme Neo 7 SE में मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट! सर्टिफिकेशन ने दिया जल्द लॉन्च का इशारा

एक Realme स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX5080 के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट (सर्टिफिकेट नंबर 2025011606750316) पर लिस्टेड देखा गया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में इसे Realme Neo 7 SE बताया गया है, जो समान मॉडल नंबर के साथ हालिया समय में कई अन्य सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन कहता है कि इस स्मार्टफोन के साथ मॉडल नंबर VCB8OACH वाला एक चार्जर मिलेगा। यह इशारा देता है कि अपकमिंग फोन Realme Neo 7 के समान 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।