Realme P3 Ultra को कथित तौर पर BIS सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग में पता चला है कि स्मार्टफोन RMX5030 मॉडल नंबर दिया गया है। सर्टिफिकेशन कोई अन्य जानकारी नहीं देता है, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भविष्य में कंपनी इसे भारत में भी पेश कर सकती है। पिछले साल दिसंबर में P3 Ultra के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन को लीक किया गया था। दावा किया गया था कि स्मार्टफोन ग्लोसी बैक पैनल से लैस होगा।