Red Magic की ओर से नया पावरबैंक Red Magic Go लॉन्च किया गया है जिसका डिजाइन काफी अलग है। यह कॉम्पेक्ट है और वजन में भी हल्का है। इसमें बिल्ट-इन LED बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है। कंपनी के अनुसार यह 65W GaN चार्जर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें टू-वे फास्ट चार्जिंग मिल जाती है। कीमत 79.99 डॉलर (लगभग 6,700 रुपये) है।
Red Magic Go पावरबैंक 5000mAh बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post