कंपनी की वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि A5 को 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर एक प्रमोशनल बैनर में इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट के साथ ही देश में Xiaomi के ई-स्टोर के जरिए बिक्री की पुष्टि हुई है। इसके लैंडिंग पेज पर A5 के भारतीय वेरिएंट का इंटरनेशनल वेरिएंट के समान डिजाइन होने का पता चला है।