Xiaomi की सब-ब्रांड रेडमी अब Redmi 13C 5G के बाद इसका सक्ससेर Redmi 14C 5G लाने की तैयारी में है। फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट होगा। फोन TENAA पर नजर आया है। यह फोन 5060mAh बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है।