Redmi K70 स्‍मार्टफोन्‍स चीन में आउट-ऑफ स्‍टॉक! जल्‍द आ रही Redmi K80 सीरीज, जानें डिटेल

Redmi K80 स्‍मार्टफोन सीरीज को बहुत जल्‍द चीन में पेश किया जा सकता है। इस बात को इसलिए दम मिला है क्‍योंकि Redmi K70 सीरीज चीन में आउट ऑफ स्‍टॉक हो गई है। Xiaomi के चीन में एक बड़े अधिकारी वांग टेंग थॉमस ने चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो पर कहा कि Redmi K70 को चीन में भरपूर प्‍यार मिला। इसका सेल्‍स प्‍लान पूरा हो गया है। वांग ने अपकमिंग रेडमी K80 सीरीज को ‘न्‍यू चैंपियन’ कहा है।

Related Post