Redmi K80 सीरीज में दो डिवाइसेज- रेडमी के80 और रेडमी के80 प्रो को इस महीने के आखिर में लाया जा सकता है। यह लॉन्च चीन में होगा। कहा जा रहा है कि नए रेडमी फोन एकदम बदले हुए डिजाइन में आएंगे। इसकी पहली झलक भी मिल गई है। एक रियल लाइफ इमेज में Redmi K80 को गाेलाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है।