Redmi K90 सीरीज होगी समय से पहले लॉन्च, जानें सबकुछ

Redmi K90 में कस्टम-डिजाइन की गई 3nm+ चिप मिल सकती है, जिसे क्वालकॉम और Redmi की साझेदारी से तैयार किया गया है। अफवाह है कि प्रोसेसर पूरी तरह से कस्टम आर्किटेक्चर वाला है और उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट के बराबर बेंचमार्क स्कोर देगा। Redmi K90 सीरीज उम्मीद से पहले लॉन्च हो, लेकिन आधिकारिक स्तर पर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।