Redmi Smart Fire TV को 43 इंच और 55 इंच साइज में 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ये एमेजॉन के फायर टीवी ओएस पर रन करते हैं। इनमें वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा (Alexa) का सपोर्ट है। प्रीमियम डिजाइन और 30W तक स्पीकर आउटपुट दिया गया है। 43 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। 55 इंच मॉडल के दाम 35,999 रुपये हैं। ICICI बैंक कार्ड्स पर 10% डिस्काउंट लिया जा सकता है। सेल 18 सितंबर से होगी।