Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जानें सबकुछ

Redmi Turbo 4 Pro चीन में 24 अप्रैल को पेश होने वाला है और इसके साथ एक स्पेशल Harry Potter एडिशन भी पेश होगा। Redmi Turbo 4 Pro और इसके हैरी पॉटर एडिशन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट मिलेगा जो कि क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है जो किफायती कीमत पर फ्लैगशिप-लेवल परफॉरमेंस प्रदान करता है। फोन में 6.83 इंच की फ्लैट LTPS OLED डिस्प्ले है।