April 20, 2025

Rs 32,000 तक सस्ता हुआ Hero MotoCorp का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां से ऑनलाइन खरीदें

Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida ने अपने V2 स्कूटर की कीमत में कटौती कर दी है। Vida के मुताबिक, Vida V2 Lite अब 74,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये थी। यह करीब 22,000 रुपये की कटौती है। वहीं, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपये से घटाकर 82,800 कर दी गई है, यानी इसमें 32,000 रुपये कम किए गए हैं। वहीं, सबसे कम, लेकिन अहम कटौती V2 Pro में हुई है, जो अब करीब 14,700 रुपये सस्ता, यानी 1,20,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक इन कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और वहीं से इन्हें बुक कर सकते हैं।

Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida ने अपने V2 स्कूटर की कीमत में कटौती कर दी है। Vida के मुताबिक, Vida V2 Lite अब 74,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये थी। यह करीब 22,000 रुपये की कटौती है। वहीं, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपये से घटाकर 82,800 कर दी गई है, यानी इसमें 32,000 रुपये कम किए गए हैं। वहीं, सबसे कम, लेकिन अहम कटौती V2 Pro में हुई है, जो अब करीब 14,700 रुपये सस्ता, यानी 1,20,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक इन कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और वहीं से इन्हें बुक कर सकते हैं।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.