Samsung ने दुनिया का पहला 500Hz OLED मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। Odyssey OLED G6 (G60SF) नाम का यह नया मॉनिटर 27-इंच QHD डिस्प्ले के साथ आता है और खासतौर पर प्रो-लेवल गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Samsung ने इसे 11 मई को ग्लोबली अनवील किया है और शुरुआत में यह सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे मार्केट्स में उपलब्ध होगा। Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1,27,000 रुपये होते हैं।
Samsung ने दुनिया का पहला 500Hz OLED मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। Odyssey OLED G6 (G60SF) नाम का यह नया मॉनिटर 27-इंच QHD डिस्प्ले के साथ आता है और खासतौर पर प्रो-लेवल गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Samsung ने इसे 11 मई को ग्लोबली अनवील किया है और शुरुआत में यह सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे मार्केट्स में उपलब्ध होगा। Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1,27,000 रुपये होते हैं।
More Stories
Oppo की Find X9 सीरीज में शामिल हो सकते हैं चार स्मार्टफोन मॉडल्स
OnePlus ने लॉन्च किया Pad 2 Pro, 12,140mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
Huawei जल्द लॉन्च करेगी Nova 14 सीरीज, शामिल होगा नया Ultra वेरिएंट