Samsung का  Galaxy Z Fold 7 हो सकता है सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन

Samsung के जल्द लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 7 की फोल्ड करने पर इसकी थिकनेस 8.9 mm की हो सकती है। कंपनी के अगले फ्लैगशिप डिवाइसेज में स्लिम और लाइटवेट डिजाइन रखा जा सकता है। Galaxy Z Fold 7 की अनफोल्ड करने पर थिकनेस 3.9 mm और फोल्ड करने पर 8.9 mm की हो सकती है। इसकी तुलना में Galaxy Z Fold 6 की फोल्ड करने पर थिकनेस 12.2 mm और अनफोल्ड करने पर 5.6 mm की है।